गया जी. गया शहर के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. गया में लगातार दो दिनों की यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब ने साफ कर दिया है कि जनता का भरोसा राहुल गांधी पर है. उन्होंने कहा कि यात्रा को मिल रहा अपार समर्थन आनेवाले चुनाव के माहौल को दिखा रहा है. जनता समझ चुकी है कि भाजपा पहले चुनाव आयोग की चोरी और अब वोटों की चोरी कर रही है, लेकिन बिहार से लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने दिया जायेगा. गया-नवादा में आयोजित इस यात्रा में मोतीलाल शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, रजनीश कुमार उर्फ झुन्ना सहित कई नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

