गया कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के स्टूडेंट्स ने किया कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता, गया जी.
गया कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के स्टूडेंट्स की ओर से मंगलवार को मुंशी प्रेमचंद सभागार में फ्रेशर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एमसीए सत्र 2023 -25 के विद्यार्थियों के द्वारा एमसीए 2024-26 व बीसीए 2024-2027 के विद्यार्थियों के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र, विभाग अध्यक्ष डॉ अमित कुमार, कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, कुमार शेखर सिंह, सत्येंद्र कुमार, डॉ अश्वनी, मो उस्मान गनी, अनंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उसके बाद विद्यार्थियों के द्वारा प्राचार्य का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न से किया गया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इस कड़ी धूप में कॉलेज परिसर में फ्रेशर्स का आयोजन किया है. आप सभी से हम यही उम्मीद करेंगे कि आप अपनी पूरी लगन और परिश्रम से अपने विषय में समझ बनायेंगे. कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्टूडेंट्स ने खूब तालियां बटोरीं. सभी प्रतिभागियों में मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर का चयन किया गया. उन्हें मोमेंटो मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मिस्टर पर्सनालिटी के रूप में रुद्र व स्वाति को चुना गया. बेस्ट डिसिप्लिन का अवार्ड सेजल सिंह व रीना कुमारी को दिया गया. बेस्ट ग्रुप डांस के रूप में लक्ष्य व अभिषेक को दिया गया. रैंप वॉक में वंदना कुमारी का चयन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक के रूप में एमसीए के धनंजय, परवीन, सनी, तौसिफ खान, मनस्वी खान, प्रिय रंजन, अमित, कन्हैया सहित अन्य रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है