मानपुर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह रसलपुर गांव स्थित एक किराये के मकान में छापेमारी की. इस दौरान पांच युवतियों को रेस्क्यू कर तीन युवकों को पकड़ा गया. हालांकि पुलिस को देखते ही कुछ युवक और युवतियां छत से कूदकर भागने में सफल रहे. डीएसपी सुनील कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर आर्केस्ट्रा में काम कराने के नाम पर घर से भगाया गया था. बाद में उससे गलत कार्य कराया जा रहा था. इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छापेमारी की गयी, जिसमें एक नाबालिग सहित कुल पांच युवतियों को रेस्क्यू किया गया. मौके से तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
छापेमारी के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपितों में वजीरगंज थाना क्षेत्र के केनार गांव निवासी दलजीत कुमार, बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर पुलिस अड्डा निवासी सौरव कुमार और कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट निवासी रोशन राठा शामिल हैं. सभी को न्यायालय में पेश किया गया है. वहीं, बरामद लड़कियों का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया और मेडिकल जांच भी करायी गयी. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

