योजनाओं को सरजमीं पर उतारने के लिए जिला प्रशासन गंभीर
बैठक में अफसरों को डे-टू-डे मॉनीटरिंग करने का दिया आदेशफोटो- गया रोशन- 150- बैठक करते डीएम, एडीएम व डीडीसी.
मुख्य संवाददाता, गया जी.
13 फरवरी को गया जी में आयोजित प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के लिए योजनाओं की घोषणा की थी. उन योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर जिला प्रशासन लगातार एक्टिव है. इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन, एडीएम पारितोष कुमार व डीडीसी नवीन कुमार की मौजूदगी में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से कहा कि संबंधित योजनाओं के लिए भू-अर्जन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित गति से करें, ताकि ससमय योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. उन्होंने अपर समाहर्ता राजस्व पारितोष कुमार समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन भू-अर्जन के कार्य की प्रगति की समीक्षा कराएं. डीएम ने कहा कि हर हाल में कार्यों में प्रगति दिखनी चाहिए.अधिकारियों ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान गया जी जिले के विकास को लेकर 13 घोषणाएं की गयी थीं. इसकी स्वीकृति भी दे दी गयी है, जो निम्न है.01.
इमामगंज में मोरहर नदी पर कोठी वीयर का निर्माण किया जायेगा, जिसकी लागत राशि 88 करोड़ 12 लाख रुपये है. इस योजना का कार्य जल संसाधन विभाग करायेगा. निविदा संबंधित सभी कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. आगामी 15 जून से कार्य प्रारंभ हो जायेगा.02.
इमामगंज प्रखंड के लावावार, बारा व सोनदाहा बांधों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसकी लागत राशि 45 करोड़ 87 लाख रुपये है. इस योजना का कार्य लघु जल संसाधन विभाग करा रहा है. निविदा संबंधित सभी कार्य लगभग पूर्ण हो गये हैं. 15 जून से कार्य प्रारंभ हो जायेगा.03
. बोधगया प्रखंड क्षेत्र में बसतपुर वियर से लोदीपुर तक पइन का जीर्णोद्धार, पुलिया का चौड़ीकरण व पइन का विस्तारीकरण किया जायेगा. इसकी लागत राशि 77 करोड़ 59 लाख रुपये है. इस योजना का कार्य जल संसाधन विभाग करा रहा है. निविदा संबंधित सभी कार्य लगभग पूर्ण हो गये हैं. जून प्रथम सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जायेगा.04. गया जी शहरी
क्षेत्र अंतर्गत घुघरीटांड़ व मुफस्सिल मोड़ पर दो फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. इसकी लागत राशि 349 करोड़ 22 लाख रुपये है. इन दोनों फ्लाइओवर का कार्य बीएसआरडीसी विभाग करायेगा. निविदा संबंधित सभी कार्य विभाग स्तर से तेजी से कराये जा रहे हैं. भू-अर्जन का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है. विभाग को जमीन अधिग्रहण प्लान तैयार कर भेजा गया है. संबंधित विभाग से अनुमोदन प्राप्त करने का प्रयास कराया जा रहा है, ताकि तेजी से भूमि अधिग्रहण का मुआवजा देते हुए कार्य प्रारंभ कराया जा सके.05.
गया-परैया-गुरारू होते औरंगाबाद- रफीगंज को जोड़ने वाले पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसकी लागत राशि 104 करोड़ 72 लाख रुपये है. इस योजना का कार्य पथ निर्माण विभाग शेरघाटी करा रहा है. निविदा संबंधित सभी कार्य लगभग पूर्ण हो गये हैं. जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जायेगा.06.
इमामगंज प्रखंड के कोठी से सलैया होते झारखंड को जोड़ने वाले पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसकी लागत राशि 119 करोड़ 74 लाख रुपये है. इस योजना का कार्य पथ निर्माण विभाग शेरघाटी करायेगा. निविदा संबंधित सभी कार्य लगभग पूर्ण हो गये हैं. जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जायेगा. 07. बेल्थू गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा. इसकी लागत राशि 58 करोड़ 45 लाख रुपये है. चार जून को टेंडर फाइनल होगा. इस योजना का कार्य भवन निर्माण निगम करा रहा है.08. कंडी नवादा व सिलौंजा में दो पार्कों का निर्माण किया जायेगा, जिसकी लागत राशि 41 करोड़ 60 लाख है. पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ है. तय समय अवधि में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.09. अतरी, कोंच, चंदौती, टिकारी, डुमरिया, परैया, फतेहपुर, बाराचट्टी, मानपुर, वजीरगंज, आमस, मोहनपुर, गुरारू व बांकेबाजार में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि जमीन का डिमार्केशन कराते हुए सात जून से कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें. 10. गया रेलवे स्टेशन से रामशिला जाने वाले पथ में बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा, जिसकी लागत राशि 90 करोड़ 16 लाख रुपये है. विभाग को भू-अर्जन की अधियाचन का कागजात जमा करा दिया गया है. भूमि अधिग्रहण भी की जानी है. इस कार्य को पुल निर्माण निगम करा रहा है.11. बेला-पनारी रोड से शाकिर बिगहा तक पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसकी लागत राशि 39 करोड़ 82 लाख रुपये है. 15 जून से कार्य प्रारंभ कराया जायेगा. टेंडर का कार्य लगभग अंतिम स्टेज में है. इस कार्य को पथ निर्माण विभाग गया जी करा रहा है.12. बांकेबाजार प्रखंड के बारा में बड़की व मंझियावां नदियों पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इसकी लागत राशि 10 करोड़ 80 लाख रुपये है. जून प्रथम सप्ताह में कार्य प्रारंभ कराया जायेगा और इस कार्य को ग्रामीण कार्य विभाग इमामगंज करायेगा.13. इमामगंज में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसकी लागत राशि 14 करोड़ 52 लाख रुपये है. टेंडर का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. 15 जून तक टेंडर फाइनल होते ही कार्य प्रारंभ कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है