गया. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी का 2625 वां जनकल्याणक महोत्सव पर्व गुरुवार को जैन मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. जैन समाज के मीडिया प्रभारी मुन्ना सरकार जैन ने बताया कि रमना रोड स्थित जैन मंदिर में सुबह 6:15 में महावीर स्वामी जी की वेदी का महामस्ताभिषेक, बृहद शांति धारा का पाठ, पूजन एवं प्रक्षालन किया जायेगा. आठ बजे श्री मंदिर जी की छत पर परंपरानुसार धर्म ध्वजारोहण होगा. इसके बाद बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. भगवान महावीर के उपदेशों और संदेशों को आम जनों तक प्रचारित किया जायेगा. भगवान महावीर की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. दोपहर 12.15 बजे से गांधी चौक के पास भंडारा का आयोजन किया जायेगा. दोपहर 1.30 बजे से श्री मंदिर जी में श्री चांदनपुर महावीर स्वामी संगीतमयी महामंडल विधान, संध्या सात बजे से महाआरती के बाद जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इधर, महावीर जयंती को लेकर दिगंम्बर जैन मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया संवारा गया है. पूरे मंदिर परिसर की विशेष साफ-सफाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

