इमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हर घर कांग्रेस झंडा व माई-बहिन मान योजना कार्यक्रम चलाया गया. जिसका शुभारंभ प्रखंड के पकरी गुरिया पंचायत से किया गया. जहां सैकड़ों महिलाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी गयी. इस संबंध में कांग्रेस नेत्री प्रतिभा रानी दांगी ने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महिला को उनके खाते में ढाई हजार रुपये प्रति माह देने की जानकारी हर घर जाकर दी गयी है. उन्होंने बताया कि करमौन, सिमरी गांव के आसपास कई टोलों पर घर घर कांग्रेस झंडा अभियान व माई-बहिन मान योजना का प्रचार-प्रसार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है