बोधगया
. बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती के अवसर पर रविवार को बोधगया में उनके समर्थकों द्वारा गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. बोधगया के डहरिया बिगहा मोड़ के पास से डीजे के साथ जुलूस निकला गया व बोधगया बाजार व महाबोधि मंदिर क्षेत्र होते हुए सब्जी मंडी के पास स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा तक गयी. इसमें शामिल शामिल लोग हाथों में बाबा साहेब के फोटो युक्त झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे थे. अब सोमवार को जेपी उद्यान में स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा व संबोधन होगा. इसमें बीटीएमसी की भागीदारी होगी व बौद्ध भिक्षुओं व बाबा साहेब के अनुयायियों की मौजूदगी भी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

