खिजरसराय/अतरी. थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव में शनिवार की शाम ओझा-गुनी के शक में 45 वर्षीय प्रीत मांझी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और अधिकतर पुरुष घर छोड़कर फरार हैं. जानकारी के अनुसार, आजाद नगर गांव के ग्रामीणों ने प्रीत मांझी को उसकी ससुराल बैरका से बुलाकर बंधक बना लिया. सूचना पाकर अतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे भीड़ से मुक्त कर पुलिस वाहन में बैठा लिया. लेकिन, उग्र भीड़ ने गाड़ी से उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने पहले लाठी-डंडे से प्रीत मांझी की जमकर पिटाई की. इसके बाद चाकू से उसकी जीभ और प्राइवेट पार्ट काट दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर वहां से हट गये. करीब आधे घंटे बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों में कोहराम
रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घरों में सिर्फ महिलाएं ही रह गयी हैं. पुरुष गिरफ्तारी के डर से फरार हैं. अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर साधु मांझी, नौजादी मांझी, राजेंद्र मांझी, कारा मांझी, रवि किशन मांझी, सुनील मांझी, मुंगेशर मांझी, रंजीता देवी, कुंती देवी और चंदन मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. नीमचक बथानी डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

