वजीरगंज. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील व सुरक्षा व्यवस्था को प्रदर्शित करते हुए शुक्रवार को वजीरगंज बाजार व तरवा बाजार में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का निर्देशन कर रहे थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि आमलोगों को सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम के लिए आश्वस्त करने व शांतिपूर्वक रामनवमी का पर्व मनाने की अपील के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च के माध्यम से शरारती तत्वों एवं अपराधियों को सांकेतिक चेतावनी भी दी गयी है कि कानून तोड़ने पर किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है