इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के एक डैम से पुलिस ने 15 वर्षीय किशोर का पानी में उतराता हुआ शव सोमवार को बरामद किया है. शव की पहचान दुधमटिया गांव के रहनेवाले श्याम लाल दास के 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी है. सलैया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के करमौरवा डैम में एक शव दिखायी दे रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों के सहयोग से कड़ी मेहनत के बाद डैम से शव को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर को घर से निकला था. घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दिया था. पुलिस भी अपने स्तर से छानबीन कर कर ही रही थी कि डैम से शव उतराता की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. इधर, मुखिया के द्वारा मृतक के आश्रित परिजनों को करीब अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया गया है. इधर, इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

