20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू में 22 अगस्त को पीएम का होगा भव्य स्वागत

मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हम पार्टी

मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हम पार्टी

वरीय संवाददाता, गया जी.

22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय परिसर में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा को लेकर हम पार्टी सक्रिय हो गयी है. गुरुवार को मानपुर के सुरहरी मोड़-भुसुंडा के पास स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें हम पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, जिला प्रवक्ता सुषमा कुमारी, हम पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीना मांझी, नंदलाल मांझी व टुटु खान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मोदी की सभा को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने का संकल्प लिया गया. जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि गया जी की धरती पर प्रधानमंत्री का आगमन गौरव की बात है. यह सभा केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि मगध के विकास का नया अध्याय साबित होगी. हम हर हाल में इस आयोजन को सफल बनायेंगे. बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. तय हुआ कि गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को सभा में शामिल होने का न्योता दिया जायेगा. प्रखंड स्तर पर टोली बनाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. मांझी ने कहा कि हमारी ताकत जनता है और जनता के समर्थन से ही मोदी के संदेश को हर दिल तक पहुंचायेंगे.

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में रमेश सिंह, गोपाल सिंह, असद परवेज, शंकर मांझी, बुलबुल सिंह, पंकज सिंह, दिवाकर सिंह, सुधीर यादव, आनंद यादव, विजय कुमार, छोटू कुशवाहा, राजेश मांझी, राजीव शर्मा, रूबी देवी, रामस्नेही मांझी, मंजू देवी, राकेश कुमार, सिंटू मांझी, चंदन कुमार, संतोष सागर, अरुण कुमार व मोहम्मद आसिफ अहमद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel