11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लास्टिक प्रदूषण गंभीर वैश्विक समस्या : रजनीश कुमार

विद्यार्थियों व ग्रामीणों को किया जागरूक

विद्यार्थियों व ग्रामीणों को किया जागरूक

मुख्य संवाददाता, गया.

प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने के अभियान के तहत शुक्रवार को फतेहपुर प्रखंड स्थित केतरा गांव के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों व आसपास के ग्रामीणों के बीच प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों की जानकारी व प्लास्टिक के एकल उपयोग पर प्रतिबंध का दृढ़ता से पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर गुरपा वन प्रक्षेत्र के रेंज ऑफिसर रजनीश कुमार अपने अधीनस्थ वनकर्मियों के साथ मौजूद रहे. इस अभियान के तहत विद्यार्थियों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसमें अव्वल छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके उपरांत स्कूल के निदेशक राकेश कुमार सिंह, अध्यापक, विद्यार्थियों व गुरपा वन प्रक्षेत्र के तहत सभी वन कर्मियों की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. गुरपा वन प्रक्षेत्र के रेंज ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण आज के समय में एक गंभीर वैश्विक समस्या बन चुका है. यह न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि मानव जीवन, वन्यजीवों और समुद्री जीवों के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है. प्लास्टिक एक ऐसा कृत्रिम पदार्थ है, जो प्राकृतिक रूप से बहुत धीमी गति से विघटित होता है. यह कचरा मिट्टी की उर्वरता को घटाता है और जल स्रोतों को प्रदूषित करता है. समुद्री जीव जैसे कि कछुए, मछलियां और पक्षी अक्सर प्लास्टिक को भोजन समझकर खा लेते हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है. इसके अलावा जब प्लास्टिक छोटे-छोटे टुकड़े (माइक्रोप्लास्टिक) में टूटता है, तो वह जल और खाद्य शृंखला के माध्यम से मानव शरीर में प्रवेश कर सकता है और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. प्लास्टिक जलाने पर यह वायुमंडल को भी प्रदूषित करता है और विषैली गैसें छोड़ता है. राजगोपालन वासुदेवन ने कहा कि कैसे प्लास्टिक कचरे को रोड के निर्माण में इस्तेमाल किया गया. इस संकट से निबटने के लिए हमें तीन आरके सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. सरकारों को सख्त कानून बनाकर प्लास्टिक के उत्पादन और उपयोग पर नियंत्रण लगाना चाहिए. प्लास्टिक कचरे के संग्रहण, निष्पादन एवं प्लास्टिक के उपयोग की जगह इसके सतत विकल्पों के ऊपर ध्यान देने एवं इसके प्रति जन-जागरुकता फैलानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel