गया जी. युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत केंद्र के तत्वाधान में मानपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन किया गया. माय भारत युवा स्वयंसेवक सतीश कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया और उन्होंने कहा कि यह अभियान युवाओं के लिए प्रेरणादायक है क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में युवा प्रकृति से दूर हो रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण से अनभिज्ञ हैं. सतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह मां अपने बच्चों का निस्वार्थ पालन-पोषण करती है, उसी तरह प्रकृति संरक्षण के प्रति निस्वार्थ प्रेम की आवश्यकता है. इस अवसर पर सरस्वती युवा क्लब, दुधैला के सचिव रोहित पासवान और सदस्य छोटू, श्याम, रौशन, बब्बी, उदल, सूरज, गौतम, सुजीत, बिक्की, सीटू, अर्जुन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

