बोधगया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के परिसर में विभाग के अध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केसरी के निर्देशन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जंतु विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षकों व छात्रों ने कई पौधारोपण किया एवं उनकी देखभाल करने का शपथ ली. इस कार्यक्रम में प्रो एसएनपी यादव, डॉ कुमारी अदिति, पूनम कुमारी, आभा कुमारी, डॉ तरुण जी, डॉ सरफराज अली व डॉ वीरेंद्र कुमार, सभी कर्मचारी एवं छात्रों सक्रिय होकर उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

