26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुएं में फेंका मांस का टुकड़ा, दुर्गंध आने पर हड़कंप

दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ा, पहुंचे अधिकारी व पुलिस

दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ा, पहुंचे अधिकारी व पुलिस

प्रतिनिधि, बेलागंज.

बेलागंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के बधार में स्थित कुएं में मांस फेंके जाने से दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. मामले की नजाकत को देखते हुए घटनास्थल पर डीएसपी विधि व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, बेलागंज बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पहुंचे और घटना का मुआयना किया. गांव की पूर्व दिशा में स्थित निर्मित कुएं से निकल रही बदबू के आधार पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गये. पाया कि कुएं में काफी मात्रा में मांस डाला हुआ है. यह बात कानों-कान आसपास क्षेत्रों में फैल गयी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे. इस मामले की सूचना के बाद वरीय अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां तत्काल प्रतिबंधित मांस को कुएं से निकाल मिट्टी खुदाई कर गड्ढे में ढंक दिया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस तरह के कार्य करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कुएं के मालिक बिंदा सिंह ने घटना की लिखित सूचना बेलागंज थाना में दी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel