गुरुआ. गुरुआ थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि पर्व मनाते समय ऐसा कोई काम न करें कि दूसरे किसी को ठेस पहुंचे. इसके अलावा शांति पूर्ण ढंग से पर्व मनाने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए सहयोग करने की जरूरत है. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर नेयाज अहमद, सीओ अतहर जमील, भाजपा नेता नंदकिशोर प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मंटू सिह, मुखिया परमेश्वर चौधरी, मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, कडे खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, टन्ना खाना व जुम्मन खान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

