संवाददाता, गया जी. मानपुर जंक्शन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक यात्री असंतुलित होकर प्लेटफार्म पर गिर गया. इस हादसे में यात्री को चोटें आयीं. लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बचा ली गयी. घायल यात्री को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गया जंक्शन से खुलकर हावड़ा जा रही 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर मानपुर जंक्शन पहुंची थी. इस ट्रेन का मानपुर में ठहराव नहीं होने के कारण यह प्लेटफाॅर्म संख्या दो से थ्रू पास कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा. तेज रफ्तार ट्रेन के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफाॅर्म के हावड़ा छोर पर गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल यात्री मानपुर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भेजा गया. समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से यात्री को गंभीर चोटें नहीं आयीं. वे प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

