शेरघाटी अस्पताल में रखा गया ट्रक चालक का शव प्रतिनिधि, शेरघाटी. डेहरी से फुसरो जा रही चेतक बस में यात्रा के दौरान एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. शेरघाटी थाना में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतक ट्रक का चालक था. वह ड्यूटी पर जाने के लिए गाड़ी पकड़ने निकला था. प्रथम दृष्टया उसकी पहचान दिवाकर सिंह, निवासी बरबिगहा (शेखपुरा) के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति फुसरो जाने के लिए शेरघाटी से बस में सवार हुआ था. बस में सफर के दौरान अचानक उसकी हालत गंभीर हो गयी. बस चालक व खलासी ने मानवीय पहल करते हुए तत्काल उसे शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच की. फिलहाल, शव को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. इधर, स्थानीय लोगों ने कड़ाके की ठंड को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाये हैं. लोगों का कहना है कि शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. ठंड से बचने के लिए लोग प्लास्टिक और कचरा जलाने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक चालक को हार्ट अटैक आया होगा या अत्यधिक ठंड लगने के कारण उसकी मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

