27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड से यूपी भेजी जा रही अफीम बिहार में जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

इसकी कीमत 30 लाख रुपए बतायी जा रही है.

गया : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अफीम की एक बड़ी खेप जब्त की है. अफीम बिहार के रास्ते झारखंड से यूपी भेजी जा रही थी.

टीम ने दो लग्जरी गाड़ियों से 15 किलो अफीम जब्त की हैं. इसकी कीमत 30 लाख रुपए बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आमस थाना क्षेत्र के एनएच-2 के टोल प्लाजा पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बरामदगी की है.

ब्यूरो को सूचना थी कि अफीम तस्कर झारखंड से दो कारों में उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहे हैं. नारकोटिक्स अधिकारियों ने टोल प्लाजा पर 16 पैकेट में 15 किलो अफीम बरामद की. साथ ही चार तस्करों को हिरासत में ले लिया. दोनों कारों को भी जब्त कर लिया.

आमस थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी तस्कर अफीम का कारोबारी हैं.

उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी विजय सिंह, श्याम बिहारी, विवेक सिंह और उमेश पाल सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें