डोभी. थाना क्षेत्र के डोभी-गया सड़क मार्ग पर स्थित एक अवैध क्लिनिक के संचालक ग्रामीण चिकित्सक श्रवण कुमार को डोभी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जानकारी डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार फर्जी डाॅक्टर सह क्लिनिक संचालक डोभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोखरा पर जनता डेंटल ऑर्थो क्लिनिक चलाता था. उसकी क्लिनिक पर 27 दिसंबर 2024 को डोभी बीडीओ लक्ष्मण कुमार, डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जांच की थी. जांच में सिजेरियन एवं डीएनसी के तीन मरीज पाये गये. छापेमारी के दौरान संचालक श्रवण कुमार मौके से फरार पाया गया. सभी पदाधिकारी ने क्लिनिक संबंधित कागजात की मांग की, पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद क्लिनिक में उपलब्ध दवाइयों का भंडारण कर संचालक के भाई शंकर कुमार के समक्ष ऑपरेशन थियेटर को सील किया गया था. वहीं, पीएचसी डोभी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार प्रसाद ने डोभी थाने में अवैध निजी क्लिनिक के संचालक बाराचट्टी थाने के सोभ गांव के रहनेवाले श्रवण कुमार के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में प्राथमिक दर्ज की गयी थी, तब से फरार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है