7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता वृद्ध का नदी में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस

बारचट्टी थाना क्षेत्र के पट्टी के समीप नीलांजना नदी में बने गड्ढे में बहेरा थाना क्षेत्र के जमुनैया निवासी 70 वर्षीय नंदकिशोर मांझी की डूबने से मौत हो गयी.

डोभी. बारचट्टी थाना क्षेत्र के पट्टी के समीप नीलांजना नदी में बने गड्ढे में बहेरा थाना क्षेत्र के जमुनैया निवासी 70 वर्षीय नंदकिशोर मांझी की डूबने से मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार नंदकिशोर मांझी अपने गांव के रिश्तेदार की शादी में मंगलवार को बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कुरमांवा पंचायत के अंतर्गत पांच वाहिनी मंदिर में शादी समारोह में शरीक होने आये थे. वह शाम से ही लापता हो गया. शादी में मौजूद लोगों ने 70 वर्षीय नंदकिशोर मांझी की काफी खोजबीन की, पर उसका पता नहीं चला. लापता होने की सूचना 70 वर्षीय नंदकिशोर मांझी के पुत्र टोला सेवक मदन मांझी को दी. मदन मांझी ने भी अपने स्तर से काफी खोजबीन की. जब कुछ पता नहीं चला तो मौखिक रूप से बहेरा थाना व डोभी थाने को इसकी सूचना दी. इसी क्रम में गुरुवार के सुबह नीलांजना नदी में बने गड्ढे में जमा पानी में उतराते हुए एक शव पर लोगों की नजर पड़ी. इसकी जानकारी मृतक नंदकिशोर मांझी के पुत्र को मिली, जब घटनास्थल पहुंचा तो पाया कि उसका पिता का ही शव पानी में उतरा रहा है. इस संबंध में डोभी थाने को इसकी सूचना दी गयी. डोभी थाने के प्रभारी मिथिलेश कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे, पर वह क्षेत्र बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अधीन था. इसके कारण इसकी सूचना बाराचट्टी थाने को दी गयी. बाराचट्टी पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची. शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel