20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले दिन नहीं हुआ नामांकन, शेरघाटी से चार व इमामगंज से दो ने कटायी एनआर

शेरघाटी अनुमंडल परिसर में सोमवार से चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी

शेरघाटी. शेरघाटी अनुमंडल परिसर में सोमवार से चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. हालांकि, पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक चार नाजिर रसीदें कटी है. आयोग के निर्देश के आलोक में शेरघाटी अनुमंडल के तीन विधानसभा क्षेत्र इमामगंज, बाराचट्टी और शेरघाटी के लिए नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक चलेगी. संवीक्षा 21 को होगी. नामांकन प्रक्रिया को लेकर शेरघाटी अनुमंडल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. परिसर में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट लगाये गये हैं. नामांकन केंद्र के 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी गई है, वहीं प्रत्याशी सहित केवल पांच व्यक्तियों को ही आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) के कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी. इधर, बाराचट्टी विधानसभा की निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका कौशिक ने बताया कि अब तक वहां एक भी नाजिर रसीद नहीं कटी है. वहीं इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी रवि शंकर शर्मा ने बताया कि अब तक दो नाजिर रसीदें काटी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel