इमामगंज. डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती को पुलिस बुधवार को गोपालगंज से बरामद कर थाने लायी. युवती प्रेम प्रसंग के कारण परिजनों से तंग आकर घर से निकल गयी थी. इस मामले की जानकारी डीएसपी कमलेश कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने पहले मैगरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि यह अपहरण नहीं था, बल्कि युवती अपनी मर्जी से घर छोड़कर गयी थी. डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मैगरा बाजार में स्टेट हाइवे-69 जाम कर प्रदर्शन किया था. वे अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी की मांग कर रहे थे. स्थिति को देखते हुए मैगरा, भदवर और छकरबंधा थानों की पुलिस टीम गठित की गयी. बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गयी और लगातार पड़ताल के बाद घटना के छठे दिन युवती को गोपालगंज से सकुशल बरामद कर लिया गया. डीएसपी कमलेश कुमार ने कहा कि युवती के पिता ने पुरानी रंजिश में दो लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दो दिन तक विधि-व्यवस्था बाधित की गयी. इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी. युवती का बयान दर्ज कर परिजनों को सौंपा जायेगा डीएसपी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने युवती को बरामद किया. एक आरोपित शेरघाटी कोर्ट में हाजिर होकर जेल भेजा जा चुका है. युवती का न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

