फोटो- गया बोधगया 221- बैठक में चुनाव के बाद नये पदाधिकारी व कर्मी
संजीत सिंह को महामंत्री व अक्षय कुमार को अध्यक्ष बनाया गया
वरीय संवाददाता, बोधगया
बोधगया नगर पर्षद में कार्यरत कर्मियों की बैठक सोमवार को कालचक्र मैदान में संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें सर्वसम्मति से नया संगठन बनाने पर चर्चा हुई और संजीत सिंह को महामंत्री, अक्षय कुमार को अध्यक्ष एवं प्रभा देवी को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया. सभी कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. बैठक में उपस्थित कर्मियों अमर, रिचा, फुलमती देवी व अन्य की मौजूदगी में कुमार जितेंद्र कुमार व दीपक रविदास ने इसकी घोषणा की. कहा गया कि यह सभी पदाधिकारी बिहार लोकल बॉडीज एंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले अनुशासनिक कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

