9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नक्सलियों ने गुफा में छिपाया था 15 किलो का शक्तिशाली बम, सुरक्षाबलों को उड़ाने की थी तैयारी

Bihar Naxalite News: बिहार में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की पूरी तैयारी कर ली थी. इस बीच गुफा के अंदर से बेहद शक्तिशाली बम बरामद किया गया.

Bihar Naxalite News: बिहार में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन उनके मंसूबे पर फिर एकबार पानी फिरा है. गया के अति नक्सलग्रस्त इलाका छकरबंधा थाना क्षेत्र के करम स्थान के पास गुफा में नक्सलियों ने 15 किलो वजन का केन बम छिपाकर रखा था जिसे सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया और बम को निष्क्रिय किया. नक्सलियों ने बम को गुफा में छिपाकर रखा था. उसके ऊपर प्लास्टिक की बोरी ढकी हुई थी.

गुप्त सूचना पर पहुंची थी पुलिस

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को शक्तिशाली केन बम मिला. छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बरहा गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक आइडी छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसकी जानकारी सीनियर अफसर को दी गयी. इमामगंज SDPO के नेतृत्व में पुलिस टीम उस जगह पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

ALSO READ: Video: सदन मे गजब दहाड़ रहे नीतीश कुमार, जदयू ने सीएम के जन्मदिन पर शेयर किया पुराना वीडियो

15 किलो वजनी आइडी बम बरामद

थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान एक 15 किलो वजनी आइडी बम बरामद हुआ. जिसके बाद एसटीएफ, सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ता को वहां भेजा गया. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम बांधकर रखा था. मैगरा-छकरबंधा मेन रोड पर करम स्थान के पास एक गुफा में बम छिपाया गया था और उसे बोरी से ढक दिया गया था.

जंगल में डिफ्यूज किया गया बम

वहीं बम मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. गया पुलिस, STF और CRPF ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया. बता दें कि तीन दिन पहले एक नक्सली नेता विवेक यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इमामगंज के SDPO अमित कुमार ने बताया कि जिस बम को बरामद किया गया उसे सुरक्षाबलों ने जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel