गया जी. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में नौ सदस्यीय राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को गया पहुंचा और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, वजीरगंज में स्थित एक निजी नेत्र चिकित्सालय व महाबोधि मंदिर का दौरा किया. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रेस सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक डॉ मनीषा वर्मा ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने वजीरगंज में स्थित एक निजी नेत्र चिकित्सालय का भी दौरा किया, जो गया नगर से दूर एक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है. दुर्गम स्थान होने के बावजूद यह अस्पताल नेत्र रोगियों से भरा हुआ था, विशेष रूप से मोतियाबिंद शल्य क्रिया हेतु आये मरीजों से. चिकित्सालय के संस्थापक ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 40 मोतियाबिंद शल्य क्रियाएं की जाती हैं, जिनमें से लगभग 30 मरीज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभान्वित होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

