मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सनौत पंचायत अंतर्गत दोहारी में 24 वर्षीय महिला की हत्या उसके परिवारवालों ने गला घोंट कर कर दी. मृतका अपने पति के नाजायज संबंध का विरोध करती थी. इसको लेकर परिवार में लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था. मृतका की पहचान गोपाल मांझी की पत्नी क्रांति देवी के रूप में की गयी है. इधर, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतका की मां गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटुआ गांव निवासी दुलारी देवी (पति तेजा मांझी) की लिखित तहरीर पर पति गोपाल मांझी व उसके दो भाई एवं दो भौजाई (कुल पांच) लोगों को नमाजद आरोपित बनाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, क्रांति देवी की शादी 2021 में हुई थी. इसके बाद दो बच्चों को जन्म दिया. लेकिन उसके पति गोपाल का संबंध उसी के घर में रहनेवाली भाई की पत्नी से था. इसका महिला विरोध करते रहती थी. मंगलवार को भी इस विवाद पर झगड़ा हुआ और गला घोट कर हत्या कर दी गयी. घर के सभी लोग फरार हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है