बांकेबाजार. भाकपा-माओवादी संगठन का गढ़ माने जानेवाले डुमरिया प्रखंड के दुधपनिया गांव में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभाध्यक्ष सह राजद के वरीय नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि अतिनक्सलग्रस्त क्षेत्र में रहने के बावजूद इस इलाके की महिलाएं अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहती हैं. उन्हीं महिलाओं में एक थी बसिया देवी, जिन्होंने अपने बेटे-बेटियाें को पढ़ाने के लिए आगे भेजा और उसका परिणाम है कि दुधपनिया गांव का नाम जिलास्तर पर लिया जा रहा है. इस मौके पर जदयू के वरीय नेता पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव, पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, कांग्रेस नेता संतोष कुमार, राजद नेता अजय दांगी, मुखदेव यादव, प्रो अरविंद कुमार, जदयू नेता श्रीकांत प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने बसिया देवी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनके जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस बीच सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच साड़ी वह कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर शिवनंदन प्रसाद यादव, प्रहलाद प्रसाद, , साजिद अहमद बागी, रविंद्र यादव, रवि कुमार नीलय, मोहम्मद असलम ज्वाला यादव खान सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है