गुरारू/परैया. गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने रविवार की शाम को देवकली गांव पहुंचे. इस दौरान विधायक ने आहर में डूबने से दो महिलाओं की हुई मौत के मामले में पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक प्रकट करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, जिला उपाध्यक्ष संजू यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय यादव, जमील खा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे. इधर परैया के कई गांवों का दौरा भी विधायक ने किया व हाल ही में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. लोदीपुर गांव में विमलेश यादव और बृजनंदन पासवान, उपरहुली गांव में नदी में डूबे अकलू मांझी तथा परैया बाजार के राकेश कुमार के परिजनों से मिलकर विधायक ने संवेदना प्रकट की और दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

