सोनवर्षा गांव के निकट जंगल में मिला शव, हत्या की आशंका
प्रतिनिधि, गुरुआ़
गुरुआ थाना क्षेत्र के राजन गांव का 30 वर्षीय जीतन यादव चार दिनाें से गायब था. वह ऑटो लेकर हंटरगंज गया था, लेकिन घर नहीं लौटा था. इसी बीच सोमवार को युवक का शव हंटरगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के निकट जंगल से बरामद हुआ. इससे राजन गांव में कोहराम मच गया है. जीतन का शव देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या कर शव को कई दिन पहले जंगल में फेंक दिया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दो बच्चे के पिता जीतन यादव ऑटो चलाकर अपने परिवार का जीविका चला रहा था. वह चार दिन पहले ऑटो को रिजर्व में लेकर हंटरगंज गया था. इसके बाद से घर नहीं लौटा, तभी परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच उनका शव जंगल में होने की खबर मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बन गया है. फिलहाल, उसका शव गांव में नहीं पहुंचा है. इसीलिए, परिवार के अन्य सदस्य घर पर शव आने का इंतजार कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

