फोरलेन बाइपास मार्ग पर 28 मई की सुबह हुई थी घटना
प्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्रीन फील्ड के समीप फोरलेन बाइपास मार्ग पर 28 मई की सुबह बाइक सवार तीन युवकों को बंधक बनकर बाइक एवं दो मोबाइल समेत तीन हजार रुपये की लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक किशोर (नाबालिग) को दबोच लिया. पूछताछ में नाबालिग बदमाश ने अपना जुर्म कबूल किया और साथ में रहे गुर्गे के नाम का खुलासा किया. उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि किशोर काफी शातिर है. वह अपने सहयोगियों के साथ फोन कॉल पर बात नहीं करता था़ उसकी बात इंस्टाग्राम एवं वाट्सएप कॉलिंग पर होती थी. आरोपित किशोर ने बताया कि उसके गैंग में आधा दर्जन लोग हैं. पहले भी छोटी-छोटी घटनाएं कर चुका था, जिसमें उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि लूट की घटना पुलिस के लिए काफी सरदर्द बनी थी़ हालांकि, एक नाबालिग आरोपित ने खुलासा कर दिया है. अन्य आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है