गया जी. ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के जिला कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जया ने की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले महीने पांच जून को प्रजापति भवन में से जिला कार्यकारिणी की बैठक की जायेगी. इस बैठक में जिला सचिव डॉ कृष्णनंदन कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, जिला संयोजक डॉ कारू मेहरा, जिला उपसचिव डॉ देवानंद कुमार, जिला उपसचिव डॉ सिकंदर चक्रवर्ती, महासचिव राजाराम बाबू, इत्यादि लोग शामिल हुए. जिला सचिव डॉ कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि 28 जून को प्रदेश सम्मेलन बापू सभागार में किया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए बैठक की जायेगी. इसमें सभी प्रखंड से अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है