गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित मगध प्रमंडल स्तरीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ छह मार्च को कलश सह शोभायात्रा के साथ शुरू होगा. शांतिकुंज प्रतिनिधि सह मगध उपजॉन के समन्वयक संतोष संगम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों की धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना व समाज में सद्भावना और एकता को बढ़ावा देना है. मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि इस कलशयात्रा में घोड़ा-हाथी, ढोल-बाजे के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा संकल्पित सप्त सूत्री आंदोलन की जीती जागती झलक मिलेगी. कार्यक्रम के मुख्य कमलेश प्रसाद ने कहा कि यह यात्रा लोगों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता की जानकारी प्रेषित करेगी. ऐसा आयोजन गयाजी में गायत्री परिवार द्वारा 20 वर्षों के बाद हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है