गया जी़ एसएसपी कार्यालय के मीडिया सेल के प्रभारी दारोगा अनुज कश्यप की मौत के मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया. शादीशुदा दारोगा अनुज कश्यप से प्यार करना और उनसे शादी के सपने संयोये रखना महिला दारोगा स्वीटी कुमारी को महंगा पड़ा. दोपहर करीब एक बजे रामपुर थाने की पुलिस ने बेलागंज थाने में पोस्टेड महिला दारोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार किया और तीन घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पटना जिले के बिक्रम इलाके की रहनेवाली महिला दारोगा स्वीटी कुमार की शादी एक अन्य युवक से उनके परिजन तय कर चुके थे. नवंबर महीने में उनकी शादी होनेवाली थी. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. न तो महिला दारोगा को दारोगा अनुज कश्यप का प्यार मिला और न ही उनके सपने साकार हुए.
इमामगंज थाने में पोस्टिंग के दौरान पनपा था दोनों के बीच प्यार
दारोगा अनुज कश्यप के द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने के मामले की उच्चस्तरीय जांच को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया था. इस विशेष टीम में शामिल महिला पुलिस पदाधिकारियों ने एक-एक बिंदु पर छानबीन की, तो पता चला कि करीब दो वर्ष पहले दारोगा अनुज कश्यप व स्वीटी कुमारी की पोस्टिंग इमामगंज थाने में थी. उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों के बीच प्रेम मुहब्बत का परवान चढ़ने लगा. उस वक्त स्वीटी को यह जानकारी नहीं हुई थी कि उनका प्रेमी दारोगा अनुज कश्यप पहले से ही शादीशुदा है. समय बीतता गया. इसके बाद दोनों का ट्रांसफर इमामगंज थाने से हुआ. दारोगा अनुज कश्यप मीडिया सेल के प्रभारी बनाये गये और महिला दारोगा स्वीटी कुमारी की करीब एक वर्ष पहले बेलागंज थाने में पोस्टिंग की गयी.पुलिस ने कहा-स्वीटी ने स्वीकार ली है प्रेम प्रसंग की बात
इधर, इस जांच में लगी पुलिस टीम ने महिला दारोगा के मोबाइल फोन का सीडीआर सहित अन्य तकनीकी अनुसंधान किया और उससे उभर कर जितनी बातें सामने आयी, उन बातों को महिला दारोगा के सामने रखा गया तो उसने स्वीकार कर लिया कि वह दारोगा अनुज कश्यप से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. इन्हीं बातों को खुलासा होने पर अनुज कश्यप के परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन पर रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने धारा 108 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महिला दारोगा स्वीटी कुमारी को विधिवत गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

