ठंड लगने से मौत की आशंका प्रतिनिधि, परैया. प्रखंड के लोदीपुर पोखर गांव में रविवार की रात हृदय विदारक घटना में 26 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गयी. ग्रामीणों और परिजनों ने युवक की मौत का कारण भीषण ठंड बताया है. मृतक की पहचान लोदीपुर निवासी रेलवे कर्मचारी सिद्धेश्वर यादव के पुत्र सूर्यदेव यादव के रूप में हुई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यदेव रविवार को दिनभर खेत में धान की पिटाई का काम करता था. शाम को काम समाप्त कर वह घर लौटा और हाथ-पैर धोकर आराम करने बैठा था. बैठने के कुछ ही देर बाद सूर्यदेव ने अचानक तेज ठंड लगने की बात कही और देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर परैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. युवक की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया. सूर्यदेव यादव अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है. मृतक के एक पुत्री व दो छोटे-छोटे पुत्र है. पिता की मौत के बाद बच्चे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में घटना के बाद शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

