गया जी. माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के आशा सिंह मोड़ स्थित सेव टावर के सभागार में सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद वरीय उप समाहर्ता निकिता कुमारी ने उपस्थित लोगों को अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड बनाने की अपील की, ताकि उन्हें निरंतर लोन सुविधा मिलती रहे. इससे उनका जीवन बेहतर हो. अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड का निर्माण तभी संभव है जब लोन समय पर चुकाया जाये. इससे ग्राहकों को भविष्य में भी लोन की सुविधा प्राप्त होती रहेगी, जो उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगा. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की. उन्होंने एमएफआइएन और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और विशेष रूप से महिलाओं से अपील की कि वे अपनी आवश्यकता और भुगतान क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही लोन लें और समय पर उसका भुगतान करें. वहीं, रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने सभी लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है