गया जी. वजीरगंज प्रखंड के कुढ़नी गांव में छह जून को एक शादी समारोह के दौरान देव पूजन के समय गीत बजाने को लेकर कुछ लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना को लोजपा (रामविलास) के वरीय नेताओं ने गंभीरता से लिया है. लोजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने मामले की जानकारी पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती व अन्य वरिष्ठ नेताओं को दी. राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस से फोन पर बात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पार्टी के प्रदेश महासचिव, महिला सेल, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों ने मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उचित इलाज की व्यवस्था की मांग की. जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि लगातार निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है. लोजपा नेताओं ने कहा कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है