गया जी. बारिश से पहले नालियों की सफाई पूरी नहीं होने के चलते नगर निगम की ओर से फिलहाल कई जगहों पर नालियों की सफाई करायी जा रही है. राजेंद्र आश्रम में नालियों के सफाई के दौरान सिल्ट के साथ बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें निकल रही हैं. लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि नालियों को जाम करने में ये बोतलें काफी सहायक हो रही है. आखिर निगम कब तक इस स्थिति में सफाई करवाती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

