प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर में सरकारी अनाज के गबन के आरोप में दो भाइयों की पीडीएस दुकानों के लाइसेंस को सदर एसडीओ ने रद्द कर दिया है. दोनों पर कार्रवाई फतेहपुर प्रखंड के पूर्व आपूर्ति पदाधिकारी चंदन शास्त्री की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई है. चंदन शास्त्री ने लोधवे के पीडीएस डीलर राजेंद्र पासवान व नरेश पासवान की दुकान की जांच नवंबर माह में की थी. जांच में नरेश पासवान की दुकान में गेहूं और चावल मिलाकर 254 क्विंटल अनाज कम पाया गया था. इधर, राजेंद्र पासवान की दुकान में 240 क्विंटल अनाज कम पाया गया था. इसके बाद रिपोर्ट एसडीओ को भेज दी गयी थी. वर्तमान एमओ मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पीडीएस दुकानदारों के लाइसेंस रद्द होने के बाद उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़े, इसके लिए दोनों के आवंटन को किसी अन्य पीडीएस डीलर के साथ टैग करने की प्रक्रिया चालू कर दी गयी है. एमओ ने बताया कि दोनों पीडीएस डीलरों को जल्द गबन किये गये अनाज की तय राशि को जमा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

