23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीखना व्यक्तिगत व सामाजिक प्रगति की कुंजी : वीसी

कुलपति ने किया इग्नू बीएड कार्यशाला का शुभारंभ

कुलपति ने किया इग्नू बीएड कार्यशाला का शुभारंभ

वरीय संवाददाता, गया जी.

सीखना व्यक्तिगत व सामाजिक प्रगति की कुंजी है. इनकी दृष्टि ज्ञान शक्ति और सरस्वती धाम के संदेश में समाहित है. उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय-सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग में आयोजित इग्नू बीएड कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने दिया. अपने अध्यक्षीय संबाेधन में कुलपति ने शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति पर बल देते हुए सभा को प्रेरित किया. उन्होंने कार्यशाला के आयोजन पर शिक्षक शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, प्रो रविकांत व डॉ एनवी सिंह आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया. कुलपति को स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन एवं अध्यक्ष प्रो रविकांत द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात प्रो रविकांत ने औपचारिक रूप से ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रशिक्षुओं को कार्यशाला को सीखने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के मंच के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बीएड प्रशिक्षुओं के नये बैच का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यशाला उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक परिवर्तन की यात्रा की शुरुआत है. इस कार्यशाला में एक इंटरएक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया. इसमें प्रशिक्षुओं ने स्वयं का परिचय दिया और अपने संस्थानों के नाम साझा किया. इससे प्रतिभागियों के बीच सामुदायिक भावना और आपसी जुड़ाव को प्रोत्साहन मिला. समापन डॉ एनवी सिंह, सहायक प्राध्यापक, शिक्षक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इसमें सभी सम्मानित अतिथियों, शिक्षकों और प्रशिक्षुओं का धन्यवाद किया गया. अंत में कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ, जिसने प्रेरणा, सीख और भविष्य की उपलब्धियों के संकल्प के साथ इस विशेष दिन को गरिमा के साथ पूर्ण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel