परैया. परैयाखुर्द पंचायत के मुबारकपुर गांव में भूमि सुधार एवम राजस्व विभाग द्वारा मेगा शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. शिविर के माध्यम से चक के जमीन का दखल कब्जा के लिए मापी का कार्य किया गया. शिविर में डीएसएलआर टेकारी अमित विक्रम बेनामी, परैया सीओ केशव किशोर, मुखिया सुनील कुमार के अलावा टिकारी अनुमंडल के तीन अमीन शामिल हुए. सीओ केशव किशोर ने बताया कि मुबारकपुर में चकबंदी पूर्ण है. राज्यपाल के द्वारा 1980 में स्वीकृति आदेश दिया गया है. लेकिन ग्रामीणों का कब्जा चक के अनुरूप नहीं होकर किसी अन्य जमीन पर है. कागज के आधार पर कब्जा नहीं है. अमीन के द्वारा उसी की पहचान कर सभी को दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है