शेरघाटी जीटी रोड पर हुआ हादसा, वाहन जब्त फोटो – गया शेरघाटी- 1505 व 1506- अस्पताल में इलाजरत घायल मजदूर व रेफर होने के बाद एम्बुलेंस से गया जी लेकर जाते उसके साथी प्रतिनिधि, शेरघाटी शेरघाटी जीटी रोड पर सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे बोर्ड लगा रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार हाइवा ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूर को तुरंत शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देख गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल मजदूर की पहचान गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पेडिया गांव निवासी उपेंद्र मांझी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डोभी की ओर से एक हाइवा तेज गति से शेरघाटी की ओर आ रहा था. इसी दौरान हाइवा ने पहले एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे काम कर रहे मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया. इस टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से हाइवा को मौके पर ही पकड़ लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को कब्जे में लेकर थाने ले गयी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जायेगी. इस घटना के बाद जीटी रोड पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

