ग्राहक बनकर आये थे दो व्यक्ति, बिना खरीदारी किये चलते बने प्रतिनिधि, टिकारी. टिकारी बाजार स्थित एक जेवर दुकान में चोरों ने मंगलसूत्र और मोती खरीदने की बात कहकर लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना गुरुवार की है. इसकी चर्चा बाजार में जोरों पर है. इस संबंध में स्वर्ण व्यवसायी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दो व्यक्ति ग्राहक बन दुकान पर आये. सोने की मंगलसूत्र खरीदने की बात कही. मंगलसूत्र को तिजोरी से निकाल ही रहा था कि इसी क्रम में दोनों व्यक्ति काउंटर के समीप से जेवर का डब्बा चुरा लिये. ग्राहक बन कर आये दोनों चोर मंगलसूत्र खरीदे बिना ही लौट गये. इस दौरान व्यवसायी को जेवर की चोरी हो जाने की भनक तक न लगी. ग्राहक के जाने के बाद दुकानदार श्री विश्वकर्मा जेवर के डब्बे का मिलान किया, तो पाया कि एक जेवर का डब्बा गायब है. घटना की जानकारी आसपास के लोगो को दी गयी व सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. पीड़ित श्री विश्वकर्मा ने टिकारी थाने में लिखित शिकायत कर चोरों की पहचान कर गायब आभूषण की बरामदगी की मांग की है. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि दो लाख रुपये के जिउतिया उड़ा लिये. टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. चोरों की पहचान की जा रही है. पुलिस तह तक पहुंचने की दिशा में काम कर रही है. शीघ्र ही पुलिस के पकड़ में अपराधी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

