लूटकांड में अब तक तीन अपराधी धराये, अब भी कई फरार प्रतिनिधि, मानपुर. 4.24 लाख रुपये से लूट के मामले में फरार आरोपित अजीत दास को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात जहानाबाद जिले के हाटी गांव से गिरफ्तार किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि 18 सितंबर 2025 को जहानाबाद जिले के शकुराबाद के रहने वाले राहुल शौर्य व उसके भाई प्रिंस कुमार को फोरलेन बाइपास में नौरंगा मोड़ के समीप कुछ अपराधियों ने पैसे डबल करने का झांसा देकर बुलाया था. वहां हथियार के बल पर दोनों को बंधन बनाकर 4.24 लाख रुपये लूट लिये थे. हालांकि, इस घटना में शामिल मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरियो गांव निवासी सतीश सिंह व जहानाबाद जिले के विजयपुर गांव निवासी दयानंद कुमार भारती को दबोच लिया गया था. इस घटना में शामिल चार अन्य लोग भागने में कामयाब हो गये थे. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो व तीन मोबाइल फोन को भी जब्त किया था. पुलिसिया जांच में अजित दास का नाम सामने आया और उसे जहानाबाद से गिरफ्तार का सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
जहानाबाद जिले के शकुराबाद के रहने वाले राहुल शौर्य व उसके भाई प्रिंस दुकान चलाते थे. उन्हें एक जान पहचान के युवक ने पैसे डबल करने का प्रलोभन दिया. उन्हें पटना व अन्य जगहों पर ले जाकर रुपये से भरा बैग दिखाया. इस दौरान कुछ लोगों को पैसे डबल कर देते दिखाया. इस झांसे में दोनों भाई आ गये और नालंदा जिले के एक परिवार वाले से उधार पैसा लेकर बुलेट बाइक से गया के लिए चले. इसी दौरान स्काॅर्पियो से पीछा कर उनसे रुपये लूट लिये गये थे. हालांकि, मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने सतीश व दयानंद को दबोच लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

