स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की
गुरारू.
गया जी के निवर्तमान डीएम डॉ त्यागराजन को पटना के डीएम बनाये जाने पर जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान शंभू सिंह ने उन्हें कर्मठ, योग्य व अनुभवी पदाधिकारी बताया और उनके स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की. मौके पर जदयू युवा जिलाध्यक्ष सतीश पटेल, जदयू के वरीय नेता श्रीकांत प्रसाद, जितेंद्र दास समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है