बोधगया. जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने रविवार को बोधगया से जन सुराज युवा उद्घोष यात्रा को रवाना किया व इस मौके पर उन्होंने बताया कि पार्टी के युवा संघर्ष यात्रा की तरह अब युवा उद्घोष यात्रा निकाली जा रही है. इसके तहत बिहार के युवाओं को जन सुराज से जुड़ कर चुनाव लड़ने व बिहार के विकास व बदलाव के लिए काम करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि सूबे के 21 जिलों में 111 विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की टीम को भेजी जा रही है. इसके माध्यम से युवाओं को जन सुराज से जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि 48 युवाओं की टीम को गया से रवाना किया जा रहा है जो कि 30 दिनों तक मगध व शाहाबाद के नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं से संपर्क स्थापित करेगी. साथ ही, दूसरी टीम भागलपुर से पांच मार्च को रवाना होगी जो मुंगेर, कोसी, बेगूसराय व सीमांचल क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को जन सुराज की इस मुहिम से जोड़ेगी. यह अभियान 11 अप्रैल को समाप्त होगा व पटना के गांधी मैदान में आयोजित अभूतपूर्व बिहार बदलाव रैली में लाखों की संख्या में युवा शामिल होंगे. इस अवसर पर जन सुराज के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है