23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूबे के आठ जिलों में इसरो से संबंधित पाठ्यक्रम होंगे शुरू : अवधेश नारायण सिंह

गया न्यूज : इसरो तकनीक से गया को भी मिलेगा लाभ

गया न्यूज : इसरो तकनीक से गया को भी मिलेगा लाभ

संवाददाता, गया.

बिहार विधान पर्षद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गया दौरे पर पहुंचे. श्री सिंह ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान बुद्ध के संदेशों को समाज के लिए प्रासंगिक बताया. उन्होंने गया सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में राज्य की शिक्षा व्यवस्था, तकनीकी प्रगति और भावी योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि बिहार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है. पारंपरिक पद्धतियों के साथ अब तकनीकी और वैज्ञानिक शिक्षा को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है. बताया कि राज्य सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत अब बिहार के आठ जिलों में इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे, जिसमें गया जिला भी शामिल है. इसरो जैसी वैज्ञानिक संस्था की बदौलत हमें वातावरण में हो रहे बदलाव जैसे वर्षा, आंधी, तूफान और अन्य आपदाओं की जानकारी पहले ही मिल जाती है. यदि हमारे छात्र इस तकनीक को समझें और पढ़ें, तो वे न केवल वैज्ञानिक सोच विकसित कर सकते हैं, बल्कि समाज के लिए उपयोगी भी बन सकते हैं. गया समेत कुल आठ जिलों में छात्रों को इसरो की तकनीक और उससे जुड़ी जानकारी दी जायेगी. इसके तहत मौसम विज्ञान, उपग्रह प्रणाली, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों की पढ़ाई और शोध को बढ़ावा मिलेगा. बुद्ध की धरती से शांति, ज्ञान और करुणा का संदेश पूरी दुनिया में गया है. अब यही धरती विज्ञान और शिक्षा का भी केंद्र बने, यही हमारी कोशिश है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलें और शिक्षा को समाज सेवा का माध्यम बनाएं. विधान परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल डिग्रियां देना नहीं, बल्कि व्यावहारिक और भविष्य उपयोगी शिक्षा प्रदान करना है. इसरो जैसी संस्था के सहयोग से छात्र वैश्विक स्तर की तकनीक को समझ सकेंगे, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा.

गया को मिलेगा शैक्षणिक लाभ

गया जिला लंबे समय से शैक्षणिक और धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व रखता है. अब इस नयी योजना के तहत यहां के छात्र भी आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक शिक्षा से सीधे जुड़ सकेंगे. इससे रोजगार के नये अवसर भी सामने आयेंगे और जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी. इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्षितिज मोहन सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह, युवा भाजपा नेता मुन्ना, अनिल सिंह, प्रशांत चंद्रवंशी, चंदन भदानी, मनीष सिंह, उज्ज्वल सिंह, संतोष सिंह नीमा, जेडीयू नेता दिवाकर कुमार, श्रीकांत कुशवाहा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel