गया. सीयूएसबी के समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्य दिवस को विशेष रूप से मनाया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में इस वर्ष के थीम स्थायी कल्याण के लिए अंतर-पीढ़ीगत एकजुटता को मजबूत करना, विषय पर विभागाध्यक्ष प्रो एम विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष संगोष्ठी आयोजित की गयी. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष के साथ इस विभाग के अन्य प्राध्यापक प्रो अनिल कुमार सिंह झा, डॉ समापिका महापात्रा, डॉ जितेंद्र राम, डॉ हरेश नारायण पांडेय, डॉ प्रिय रंजन, डॉ पारिजात प्रधान, डॉ आदित्य मोहंती और डॉ अहमदुल कबीर एपी उपस्थित थे. विभाग के शोधार्थियों, एमएसडब्ल्यू छात्रों और एमए समाजशास्त्र के छात्रों ने भी कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक न्याय, समानता और सामाजिक कल्याण लाने के लिए इस दिन के महत्व पर चर्चा के साथ हुई. विभाग के प्राध्यापकों ने अपनी चर्चा में सामाजिक समस्याओं को सुलझाने और हाशिए के समूहों का प्रतिनिधित्व करने में सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने अधिक मजबूत और लचीले समाज के लिए विभिन्न पीढ़ियों के बीच की खाई को पाटने की आवश्यकता पर भी चर्चा की. इसके बाद विभागाध्यक्ष प्रो एम विजय कुमार शर्मा ने मुख्य भाषण में शिक्षा, अनुसंधान और फील्ड वर्क के आधार पर सामाजिक न्याय और सामुदायिक विकास के प्रति विभाग के प्रतिबद्धता को साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

