12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: यौन शोषण की शिकायत करने गयी युवती से संबंध बनाने की मांग करने लगा दारोगा, जांच के बाद गिरफ्तार

गया के डेल्हा थाने में यौन उत्पीड़न का केस करने गयी एक युवती को थाने में तैनात दारोगा की हवस का शिकार बनना पड़ा. दारोगा ने युवती से छेड़खानी की और संबंध बनाने की मांग करने लगा. जांच के बाद गिरफ्तार किया गया.

गया के डेल्हा थाने में यौन उत्पीड़न का केस करने वाली युवती को न्याय दिलाने के बजाय उसे मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज कर संबंध बनाने की मांग करने वाले दारोगा को महिला थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

युवक ने शादी का झांसा देकर किया यौन उत्पीड़न

आरोपित दारोगा सुधीर कुमार डेल्हा थाने में युवती द्वारा किये गये केस का आइओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) था. युवती औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो वर्तमान में डेल्हा थाना क्षेत्र के खुरखुरा मुहल्ले में रह रही है. यहां एक युवक ने जान पहचान कर युवती के साथ नजदीकियां बढ़ायीं और शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न किया.

केस की जांच कर रहे दारोगा ने कार्रवाई के बदले किया ये काम…

पीड़िता द्वारा शादी का दबाव बनाने पर मुकरते हुए फरार हो गया. इसके बाद उसने डेल्हा थाने में मामला दर्ज कराया. काफी दिनों तक मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं होती देख युवती ने डेल्हा थाने में केस की जांच कर रहे दारोगा सुधीर कुमार से आरोपित की गिरफ्तारी की गुहार लगायी. लेकिन, आरोपित की गिरफ्तारी के बजाय दारोगा सुधीर कुमार युवती के विरोध के बावजूद अश्लील बातें किया करता था.

Also Read: ‘खाना खाकर पेड़ के नीचे बैठे, अचानक आतंकियों ने चला दी ताबड़तोड़ गोली’, बिहार के मजदूरों की आपबीती
एसएसपी से शिकायत की चेतावनी पर भी नहीं पड़ा फर्क

परेशान युवती ने एसएसपी से शिकायत करने तक की चेतावनी दी, पर दारोगा पर कोई असर नहीं हुआ और उसने उसी के केस में युवती को फंसा देने की धमकी दी. परेशान युवती ने एसएसपी हरप्रीत कौर से गुहार लगायी. एसएसपी के निर्देश के बाद महिला थाने में डेल्हा थाने के एसआइ सुधीर कुमार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया. आरोपित दारोगा बेगूसराय का रहने वाला है.

दारोगा ने युवती के शरीर से छेड़खानी की

आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में साथ ले जाने के दौरान भी दारोगा ने युवती के शरीर को बैड टच करने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिस के साथ होने के कारण वह सीमित था. साथ ही रात्रि गश्ती में भी दारोगा ने युवती के घर में घुसने का प्रयास किया.

जांच में मामला सही पाया गया : महिला थानाध्यक्ष

एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर महिला थाने में केस दर्ज किया गया. इसमें सिटी एसपी व मैंने (महिला थानाध्यक्ष रविरंजना) केस की जांच की. जांच के दौरान मामला सही पाया गया. इसके बाद डेल्हा थाने में पोस्टेड आरोपित दारोगा सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

कोर्ट ने दारोगा को भेजा जेल, युवती का 164 का बयान दर्ज

युवती से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो भेज कर संबंध बनाने की मांग करने व जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में डेल्हा थाने के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को मंगलवार को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अनुसूचित जाति/ जनजाति कोर्ट नम्रता तिवारी की अदालत ने सुधीर कुमार को जेल भेज दिया. इस मामले में महिला शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पीड़िता का मंगलवार को धारा 164 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी ज्योत्सना ज्योति के न्यायालय में बयान भी दर्ज किया गया. यह मामला महिला थाना कांड संख्या 24/ 2022 से जुड़ा हुआ है .

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel