टिकारी. नगर परिषद टिकारी के कार्यालय पहुंचे नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा व टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार को बुके व मां तारा की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि नगर पर्षद टिकारी के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आयेगी. पार्षदों की मांग पर इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए विभागीय जांच-पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की दिशा में अवश्य पहल की जायेगी. मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि टिकारी बहुत पुराना नगर निकाय है. इसे सुरक्षित व संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि टिकारी में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था होगी. महिलाओं के लिए पिंक बस भी चलायी जायेगी. नये जुड़े क्षेत्रों में नागरिक सुविधा को बहाल करने के लिए तेजी से काम हो रहे हैं. विधायक डॉ. कुमार के अनुरोध पर दो सड़कों की स्वीकृति दी गयी है. मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद ने कई मांगों से संबंधित एक मांग पत्र की सूची सौंपी है. मांग की पूर्ति की दिशा में भी पहल किये जाने की बात कही. विधायक ने मंत्री से शहर में एक पार्क निर्माण का अनुरोध किया. मंत्री ने जमीन तलाशने के बाद प्रस्ताव भेजवाने की बात कही. इस मौके पर मुख्य पार्षद अजहर इमाम, उपमुख्य पार्षद सागर दीवान, ईओ राजेश कुमार झा, मगध इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार, जेइ अंजनी कुमार, पार्षद नीतीश कुमार, सुभय सिंह, गुड्डू शर्मा ,रणजीत कुमार सहित कई पार्षद मौजूद थे. इसके बाद विधायक डॉ अनिल कुमार ने टिकारी बाजार का भ्रमण किया और लोगों से जनसमस्याओं के बारे में जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

